आज इन्ही रसूखदारो के कारण एवं निगम प्रशासन के कुछ अधिकारियों व कर्माचारियो के मीलिभगत के कारण इन सारी समस्याओ का सामना आम नागरिक को भुगतना व झेलना पड़ता हैं।...
दुर्ग शहर - कसारीड़ीह चौक सांई मंदिर के पास संजीव क्लीनिक के सामने आये दीन भीड़ व जाम के स्थिति बनी रहती हैं। कारण ड़ां. संजीव कश्यप संजीवनी क्लीनिक में इलाज कराने आये मरीज अपने गाड़ी को रोड़ पर ही खड़ा कर देते हैं।
इन्हे रोकने किसी भी प्रकार के क्लीनिक के सामने गार्ड़ की व्यास्था नही हैं। न ही क्लीनिक के मालिक मरीजों के गाड़ी खड़ी करने के लिये किसी भी प्रकार के पार्किंग की व्यास्था नही कि हैं।
जिससे वहां चौक मे आने जाने वाले राहगीरो को भीड़ एवं जाम का सामना करना पढ़ता हैं। जब हम क्लीनिक मालिक ड़ां. संजीव कश्यप से बात करना चाहे तो वह व्यक्ति जो डांक्टर हैं।
वह पत्रकारो से बहेसबाजी करने को उतर गये एवं निगम को दोष देने लगे और कहने लगे कि पार्किंग का काम निगम हैं। मै क्यो कंरू
पैसा ड़ांक्टर कमाये और पार्किंग निगम बनाये ये कैसा शब्द आस पास के लोगो ने कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया लेकिन बड़े रसूखदार होने के चलते कोई सुनवाई नही होता हैं।
जबकि उस क्लीनिक मे डा़ंक्टर बीना मास्क के मरीज के ईलाज करते पाये गये और न ही उनके क्लीनिक मे किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेन एवं मास्क का पालन करते कोई दिखाई दिये और जो डांक्टर का क्लीनिक हैं।
बाकी दुकानो से रोड़ तरफ आगे बड़हे हुये नजर आये याने रोड़ तक अवेध कब्जे क्या इतना बड़ा हास्पिटल चला रहां हैं।तो पार्किंग का होना जरुरी नही क्या निगम प्रशासन आज तक पार्किग के सम्बंध मे इन क्लीनिक वालो से लेकर किसी प्रकार का जानकारी लेना उचित नही समझे
आज इन्ही रसूखदारो के कारण एवं निगम प्रशासन के कुछ अधिकारियों व कर्माचारियो के मीलिभगत के कारण इन सारी समस्याओ का सामना लोगो को भुगतना व झेलना पड़ता हैं।
ड़ांक्टर संजीव कश्यप ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और मीडिया के लोग डांक्टर से पुछा क्या अगर गलती से बढ़ा एक्सीड़ेट होता हैं। तो इसका ज्वाब दारी आप क्लीनिक वाले लेगे या फिर निगम वाले लेकिन क्लीनिक मालिक ने साफ मना कर दिया हैं।
यहां पर किसी भी प्रकार के भीड़ या किसी कारण वस एक्सीडेंट होता हैं। तो पुरा श्रेय निगम प्रशासन को जायेगा क्योकि निगम को कई बार रोड़़ के बारे मे अवगत कराया गया लेकिन निगम प्रशासन ध्यान नही दिया तो हमारा क्या कसूर...
यहां भीड़ की जानकारी निगम आयुक्त को भी फोन के माध्यम से अवगत कराया गया उसके बाद पदमनाभपुर चौकी थाना प्रभारी को भी सूचित किया
फिर मामला को गंभीरतापूर्वक लेते हुये तुरंत 112 को क्लीलिक के पास भेजा गया और फिर पुलिस के माध्यम से वहां पास जहां क्लीलिक के पास गाड़ी खड़े थे उसे तुरंत वहां हटाया गया
आये दीन यहां पर भीड़ व जाम की स्थिति बनी रहती हैं। लोगो ने बताया कि इनकी वजह से बाकी दुकान दारो को परेशानियों का सामना करना पढ़ता हैं।
लुकेश साहू सी.एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.