लांजी रोजगार मेले में 147 युवाओं का हुआ चयन
बालाघाट।बेरोजगार युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से म.प्र.डीएवाय राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत लॉंजी परिसर में रोजगार मेला दिनांक 28 जनवरी 2022 को आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 203 युवक-युवतियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया। जिसमे 02 कम्पनियों के द्वारा इन बेरोजगार युवक/युवतियो कि काउंसलिंग की गई और 147 बेरोजगार युवक/युवतियों का विभिन्न ट्रेड में रोजगार के लिए चयन किया गया। जिन्हें विभिन्न तिथियों में कम्पनी में रोजगार हेतु बुलाया गया।
इस रोजगार मेले में आयी कम्पनी केपस्टन फैसिलिटिज मेनेजमेंट लिमिटेड हैदराबाद, आर.एन.के जबलपुर एवं प्रतिनिधि अधिकारियों ने काउंसलिंग कर रोजगार के लिए युवक-युवतियों का चयन किया । राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो में से युवा बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिसके तहत रोजगार मेलो का आयोजन समय समय पर किया जाता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रंजीत सिंह ताराम के मार्गदर्शन एवं आजीविका मिशन लॉंजी के विकासखण्ड प्रबंधक, राजाराम परते, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री दिनेश कुमार, अतीत फुलमारी, सुनीता चंदने एवं कार्यालय सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर होलेश कुमार पांचे, कार्यालय परिचारक कुशनलाल मटाले, एनआरईटीपी से जितेन्द्र तिडके, भुपेन्द्र धुवारे, जगदिश ताम्राकार, विजय जैसवाल के सहयोग से जनपद पंचायत लांजी में रोजगार मेले का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.