सीआरपीएफ की 148वी वाहिनी ने मछुरदा में लगाया मेडिकल कैम्प
बिरसा/बालाघाट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व केंद्र सरकार महानिदेशक के आदेशानुसार एवं उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में मछुरदा पुलिस चौकी में पदस्थ 148वी वाहिनी के जवानों ने मछुरदा बाजार में मेडिकल कैम्प लगाकर मछुरदा सहित करीब एक दर्जन गांवो में निवासरत बैगा आदिवासियों को स्वास्थ्य जांचकर दवाई दिया।सीआरपीएफ की आमजनता से संवाद कर उनकी मदद करने की मुहिम को जारी रखते हुए जी/148वी वाहिनी कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया था जिसमे मछुरदा,कोमो,मातला,रंजना, धर्मशाला, गठिया, कोरका,बोन्दरी आदि गांवो के ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ लिया।जिसमे डॉ पवन कुनेशिया, गौतम दास सहायक कमांडेंट,पुलिस चौकी प्रभारी इतेंद्र भदौरिया,ग्रामपंचायत सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक व पुलिस जवानों को विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.