सरकारी धान चुराकर बेच रहे 2 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, 11 बोरी धान समेत ट्रक जब्त
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सिवनी- धनौरा पुलिस ने सरकारी धान चुरा कर बेचने के मामले में धान चुराने व खरीदने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 11 धान की बोरी व एक ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया है कि 2 फरवरी को मुखबिर सूचना मिली थी कि महुआ टोला निवासी दौलत साहू की किराना दुकान के सामने एक ट्रक क्रमांक सीजी 04-एचक्यू 2585 खड़ा है जिसका चालक ड्राइवर द्वारा धनौरा सोसायटी की शासकीय धान को चोरी कर दौलत साहू को बेच रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी धनौरा ने पुलिस टीम को मुखबिर के बताए गए स्थान पर रवाना किया पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक करने पर ट्रक चालक को शासकीय धान की बोरी चोरी कर दौलत साहू की दुकान में बेचते पाया पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम मनोज पुत्र बारेलाल टेमुरकर निवासी नवोदय के पास कान्हीवाडा का होना बताया।
आरोपित चालक मनोज के द्वारा उक्त ट्रक से तीन बोरी धान चोरी कर दौलत साहू को बेचना बताया गया। दौलत साहू के किराना दुकान के बाजू वाले कमरे की तलाशी लेने पर कुल 11 नग सरकारी बोरी में भरी धान व 4 नग खाली सरकारी बोरी मिली उक्त धान की बोरियों को जब्त कर आरोपित चालक मनोज टेमुरकर व किराना दुकान संचालक दौलत साहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धनौरा ईश्वरी पटले, कार्यवाहक एएसआई लमना सिंह, आरक्षक राहुल, आरक्षक नरेंद्र व सैनिक चमन सिंह का योगदान रहा दौलत साहू के किराना दुकान के बाजू वाले कमरे की तलाशी लेने पर कुल 11 नग सरकारी बोरी में भरी धान व 4 नग खाली सरकारी बोरी मिली उक्त धान की बोरियों को जब्त कर आरोपित चालक मनोज टेमुरकर व किराना दुकान संचालक दौलत साहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाहवाही में थाना प्रभारी धनौरा ईश्वरी पटेल, कार्यवाहक एएसआई लमना सिंह, आरक्षक राहुल, आरक्षक नरेंद्र व सैनिक चमन सिंह का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.