नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम किन्ही में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन312 मरीजों का जांच के साथ उपचार
बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में किरनापुर विकासखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम किन्ही में मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर मनोज पाण्डेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में सफल कैंप का आयोजन किया गया। एसडीएम किरनापुर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरनापुर, खंड एवम सरपंच किन्ही द्वारा इस कैम्प को सफल बनाने सतत प्रयास किया गया, जिससे मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जा सके ।
इस कैंप में कुल 312 मरीजों का पंजीयन किया गया । जिसमें से 40 गर्भवती माताओं की जांच की गई 49 महिलाओं की जांच की गई। बच्चों की जांच की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 50 मरीजों की जांच की गई । नाक कान एवं गला में 4 मरीजों की जांच की गई बीपी शुगर में 96 मरीजों की जांच की गई। कॉविड टीकाकरण 21 लोगों को लगाया गया। साथ ही नेत्र रोग विभाग के द्वारा 45 मरीजों की जांच की गई, अस्थि रोग में कुल 7 मरीजों की जांच की गई।
जिले की विशेषज्ञ टीम के द्वारा इस कैंप में सेवाएं दी गई । जिसमें डॉ अनूप सिंह टिडगाम (मेडिकल विशेषज्ञ)
डॉ ऋतु तंवर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ कल्पना सिंह धुर्वे दंत चिकित्सक, डॉ प्रीति बोरकर, डॉक्टर सविता भगत, डॉक्टर विभा भंडारकर, डॉ संजय गौरमारे, डॉक्टर संदीप मेश्राम, हेमंत लखेरा तथा जिले से शीघ्र हस्तक्षेप कार्यक्रम प्रबंधक राजाराम चक्रवर्ती, विकासखंड किरनापुर बीसीएम उमेश सानेकर, बीईई सीपी माडामें
फार्मासिस्ट साथी गण, सेक्टर सुपरवाइजर, एएनएम , सीएचओ, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य विभागीय ग्रामीण पंचायत विभाग राजस्व विभाग का विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.