ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
जगदलपुर। बस्तर जिले के बकावंड जनपद पंचायत के अंतर्गत जैतगिरी व गिरौला के सचिव को रनिंग वाटर स्थापना कार्य में लापरवाही बरते जाने पर जनपद पंचायत के सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, और 3 दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं, हाल ही में बकावंड क्षेत्र में दौरे पर गए बस्तर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने इस क्षेत्र के सभी शासकीय विभागों में रनिंग वाटर व्यवस्था के कार्य की जानकारी ली और निरीक्षण किया, लेकिन किसी भी शासकीय कार्यालय में रनिंग वाटर का कार्य पूर्ण नहीं पाया गया, जबकि इसके लिए पिछले एक वर्ष से प्रशासन के अधिकारियों ने कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था, साथ ही इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की आदेश जारी किए थे, बावजूद इसके सचिव के द्वारा इस पर घोर लापरवाही बरती गई और एक भी शासकीय कार्यालय में रनिंग वाटर व्यवस्था को पूरा नहीं किया गया, प्रशासन द्वारा सचिव को जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि इस कृत्य से कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है, और आपका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है, और क्यों ना आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, इसके अलावा सचिव को एक सप्ताह के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के आदेश जारी किए गए हैं, साथ ही 3 दिन के भीतर जनपद पंचायत के सीईओ के सामने उपस्थित होकर नोटिस का स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.