गुप्त नवरात्री आज से प्रारंभ कोविड नियमो का पालन कर रतनपुर मे मनेगा गुप्त नवरात्री मां महामाया मंदिर रतनपुर
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर ....रतनपुर के मां महामाया मंदिर मे आज से नौ दिनो तक गुप्त नवरात्री आज से प्रारंभ हो रही है जिसमे भकत गण नौ दिनो तक माता रानी की उपासना करते है मां महामाया मे आयोजित गुप्त नवरात्री का महत्व ही अलग है इन नौ दिनो मे भक्त माता रानी के दरबार मे अपनी गुप्त मनोकामनाओ की पूर्ति के लिए आते है और एैसी मान्यता है की जो भक्त इस नौ दिवस के गुप्त नवरात्री मे लगन के साथ माता रानी की आराधना करते है
उनके समस्त दुख व कष्टो को माता रानी दूर कर देती है मां महामाया ट्रस्ट के व्दारा नौ दिवस की गुप्त नवरात्री का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया है जिसमे श्री महामायायै नमःसिद्ध शक्तिपीठ श्री महामायादेवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर मे माघ (गुप्त) नवरात्रि 2022 1.माघ शुक्ल 1 बुधवार दिनांक 2 फरवरी 2022 प्रातः 06.30 बजे से घटस्थापन, ज्योतिकलश प्रज्ज्वलन, देवी षोडशोपचार पूजन, दुर्गासप्तशती आदि पाठ 2.माघ शुक्ल 8 बुधवार दिनांक 9 फरवरी 2022 प्रातः 6:00 बजे से यज्ञवेदी पूजन महाष्टमी पूजन, हवन,पूर्णाहूति एवं यज्ञशान्ति पुष्पान्जलि आशीर्वाद।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.