CNI ब्रेकिंग न्यूज़ कारी आम घाट में हुई फिर बड़ी हादसा
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा के साथ लखेश्वर मानिकपुरी
बेलगहना...केंदा कानपुर से बिलासपुर जा रही बस क्रमांक यूपी 72 एपी 9931 आज सुबह कारी आमघाट के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी जिसमें 25 यात्री सवार थे जिसमें 5 यात्री घायल हुए तीन घायलों को केंदा पीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया और दो घायल यात्रियों को पेंड्रा ले जाया गया केंदा पीएचसी में लाए तीन घायल यात्रियों में से एक की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए तत्काल सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही केंदा पुलिस चौकी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा पहुंचाया गय। बेलगहना पुलिस चौकी की रही सराहनीय कार्य
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.