जुनवानी चौक चाकू लहराने वाला गया जेल
संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय बी.एन.मीणा, भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय
संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश जोशी एवं थाना प्रभारी महोदय सुपेला सुरेश ध्रुव के मार्ग निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदेश प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी उनि युवराज देशमुख द्वारा क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग कराया जा रहा है कि
पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 15.02.22 के रात्रि मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि जुनवानी चौक में आरोपी दध्यराज उर्फ मोटू पिता मंचन यादव उम्र 19 साल निवासी आनंद नगर स्मृतिनगर का रहने वाला चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है कि
सूचना पर पेट्रोलिंग में निकले सउनि राजेन्द्र देशमुख आरक्षक जी लक्ष्मीनारायण एवं राधेश्याम चन्द्राकर के त्वरित कार्यवाही कर आरोपी दध्यराज यादव को जुनवानी चौक में चाकू लहराते हुए तेज धारधार लम्बी चाकू सहित पकडकर
अपराध क 128/22 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहाँ जेल वारंट होने से जेल में निरूद्ध किया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.