शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा , बृज सोनकर के खिलाफ बघमरा के नगरवासियों ने तहसीलदार व एसडीएम को उचित कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
गुण्डरदेही - नगर पंचायत गुण्डरदेही अंतर्गत बघमरा के लगभग 50 महिला व पुरुष ने सोमवार को तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बघमरा के बृज सोनकर पिता खेऊराम सोनकर के खिलाफ लिखित शिकायत की है शिकायत दर्ज कराते हुए बघमरा वासियो ने बताया कि बृज सोनकर वार्ड क्रमांक 7 का बघमरा नदी के उस पार खसरा नंबर 36 , 38 /2 पर उनका निजी जमीन है और इनके जमीन से लगा हुआ
खसरा नंबर 118 जो शासकीय भूमि है जहां उनको भी मनमानी करते हुए बृज सोनकर ने कब्जा कर लिया है जिसे बघमरा के अन्य किसान उसी जमीन से अपनी बैलगाड़ी टेक्टर व अन्य कृषि कार्य के लिए आना जाना करते है जबकी वह जगह कृषि रास्ता है वहा से गुजरने वाले किसानो को बृज सोनकर गाली गलौज व मारपीट करते है उनकी इस हरकत से बघमरा के ग्रामीणो ने मारपीट व गाली गलौज नही करने की हिदायत दी गई थी उसके बाद भी इनके व्यवहार मे कोई सुधार नही हुआ और 4 जनवरी को उन्होंने कुछ कृषक को फिर गाली गलौज व मारमीट कर दिया जिसे गुस्साए बघमरा के ग्रामीणो ने सोमवार को गुण्डरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल व तहसीलदार से मिलकर लिखित मे ज्ञापन सौंपकर बृज सोनकर के खिलाफ उचित कार्यवाही कि मांग की है । इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद टीकाराम निषाद हरीश निषाद कलिंदा निषाद सहित लगभग 50 महिला व पुरुष उपस्थित थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.