आरोपी के कब्जे से 09 पेटी में 432 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा विस्की शराब कीमती 56,160 रूपये बरामद।
परिवहन में प्रयुक्त मारूती इको वाहन क्रमांक - C.G. 07 MA 2146 कीमती 200000 रूपये जप्त |
छुरिया-ताहिर खान:- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री, परिवहन एवं जुआ-सट्टा के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार के रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वाहन मारूती इको क्रमांक C.G. 07 MA 2146 में अवैध शराब परिवहन करते हुए चिचोला से छुरिया कल्लुबंजारी की ओर जाने की सुचना मिलने पर थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र ने टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी लगाया गया जो उक्त वाहन तेजीपूर्वक चलाते हुए नाकाबंदी से कल्लुबंजारी की ओर भागने लगा जिसे थाना छुरिया स्टॉफ, चौकी चिचोला स्टाफ एवं थाना बागनदी स्टॉफ द्वारा पीछा किया गया। जो उक्त वाहन के अरोपी चालक द्वारा कल्लुबंजारी के पहले सोसायटी के पास वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर वाहन को रोड किनारे पल्टी कर गिरा दिया एवं वाहन से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन मारूती इको क्रमांक C.G. 07MA 2146 को चेक करने पर वाहन में रखे 09 पेटी में कुल 432 पौवा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा विस्की शराब मिला। वहीं आरोपी का नाम पता पुछने पर सेवक दास मानिकपुरी पिता स्व० विश्राम दास मानिकपुरी उम्र 31 साल साकिन ग्राम खपरवाड़ा पोस्ट डंगनिया थाना गुंडरदेही जिला बालोद हाल पता कलकत्ता स्वीट्स के पास बोरसी थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग का होना बताया। उक्त शराब एवं वाहन को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस थाने में लाया गया वहीं आरोपी पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 63 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है आरोपियों का कृत्य अजमानतीय होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र एवं स्टॉफ सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र०आर० 799 संतोष नायक, आर0 296 रोहित मंडावी, आर0 1443 मानूप्रताप वर्मा, आर० 1662 प्रकाश कुर्रे, आर. 1683 अश्वन वर्मा, चौकी चिचोला स्टॉफ सउनि विनोद वर्मा, आर0 1343 आशीष मानिकपुरी, एवं थाना बागनदी स्टॉफ आर. 164 शिवचरण मंडावी, आर0 91 रमेश कतलाम आर० 1547 भुनेश्वर ध्रुव, आर0 167 सुनील नवरत्न तथा डॉयल-112 आर0 460 फुलेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.