राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीयआस-पड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम का सफलतम आयोजन
बालाघाट-नेहरू युवा केंद्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय आस-पड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कमला नेहरू सभाकक्ष बालाघाट में श्रीमती रेखा बिसेन जिला पंचायत प्रधान बालाघाट के मुख्य आतिथ्य, श्री शिव गोविंद मरकाम जी अपर कलेक्टर की अध्यक्षता, श्री रमेश रंगलानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बालाघाट, श्री अभय सेठिया अध्यक्ष डिस्टिक चेंबर ऑफ कॉमर्स बालाघाट, श्री दिलीप चौरसिया, श्री कुणाल एलकर पूर्व महानिदेशक प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के आतिथ्य में तथा श्री जितेंद्र मोहारे अध्यक्ष जिला किसान संघ बालाघाट, श्री यशवंत स्रोत व्यक्ति जैविक खेती, श्री प्रशांत दीप ठाकुर असिस्टेंट डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट, श्री सुनील ढोके जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केंद्र बालाघाट, प्रोफ़ेसर राजेश गौतम शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय बालाघाट की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बालाघाट जिले के समस्त 10 विकासखंड के युवा मंडल एवं महिला मंडल के प्रतिभागियों, समस्त विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की भी उपस्थिति रही।
सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बालाघाट एवं श्री सी आर जंघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट द्वारा आस पड़ोस में युवा संसद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात स्रोत व्यक्तियों में क्रमशः श्री प्रशांतदीप ठाकुर सहायक संचालक जिला महिला बाल विकास विभाग बालाघाट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, श्री सुनील ढोके जिला समन्वयक उद्यमिता विकास विभाग के द्वारा कौशल विकास, श्री यशवंत लिल्हारे द्वारा जैविक खेती,प्रो.राजेश गौतम के द्वारा नई शिक्षा नीति पर आधारित उद्बोधन दिए गए तथा अतिथियों के द्वारा नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के लिए सक्रियता पूर्वक कार्य किए जाने की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में समस्त प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आभार व्यक्त के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। समस्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री सी आर जंघेला लेखा एवम कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.