वन ग्राम कछार पहुँचे सीईओ, कालातीत सदस्यों से की चर्चा
बालाघाट- जिले के अंतिम छोर पर स्थित कटंगी तहसील के वन ग्राम कछार जहाँ मात्र 32 घर औऱ लगभग 146 जनसंख्या वाले इस छोटे से ग्राम तक पहुँचने के लिये कटगी से लगभग 18 किमी दूर घने घने जंगलो के बीच से जाना होता है वहां बसे वन पट्टाधारी सदस्यों के बीच 2 फरवरी 2022 को राजीव सोनी, सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा वर्ष 2015-16 में 18 ऐसे वन पट्टाधारी जिन्हें शाखा कटगी अंतर्गत सहकारी समिति बनेरा से फसल ऋण केसीसी जारी किया गया था, जिनमे से 14 सदस्य कालातीत हो गये है जिन्हें ऋण राशि जमा करने हेतु चर्चा की गई। इस दौरान राजेश नगपुरे फील्ड अधिकारी बैंक मुख्यालय, ए. के. रामटेके शाखा प्रबंधक कटगी, महेश कुमार मानेश्वर उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में वन ग्राम के वन पट्टा धारी सदस्य दुर्गाप्रसाद मड़ावी ने चर्चा के दौरान बताया कि उसके द्वारा केसीसी ऋण लिया गया था जो समय पर जमा कर दिया गया। बैंक के अधिकारियों ने कॉपरेटिव बैंक की विभिन्न योजनाओं के सबन्ध में वन ग्राम के ग्रामीणों को बताया।
शाखा कटगी, तिरोड़ी में हुई समीझाइस दौरान श्री सोनी सीईओ ने बताया कि बैंक की शाखा कटगी, तिरोड़ी में के जे पँजारिया शाखा प्रबंधक, एन एल पटले, वी एन नाकतोड़े पर्येवेक्षको की बैठक आहूत की गई । जिसमें कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ गिरिश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मत्स्य पालन, पशुपालन के प्रकरणों के अलावा बैंक की विभिन्न योजनाओं व ऋण वसूली की समीझा की गई। श्री सोनी ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी 2022 को विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत बालाघाट द्वारा ली गई बैठक में दिये गये निर्देशो के पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.