कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकानों,आंगनवाड़ी व वेटनरी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
बालाघाट-कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 02 फरवरी को बालाघाट तहसील के अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा, चांगोटोला एवं गुडरू की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने चांगोटोला में हाई स्कूल, प्राथमिक शाला, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं वेटनरी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार भी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ मिश्रा आज 02 फरवरी को सबसे पहले ग्राम मगरदर्रा की शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुंचे। इस दुकान में कार्ड धारक हितग्राहियों के लिए गेहूं एवं चावल लेकर आया ट्रक खाली हो रहा था। ट्रक से गेहूं एवं चावल की बोरियों को तौल कांटे से नाप कर दुकान में उतारा जा रहा था। ट्रक में लायी गई बोरियों में कुछ बेरियां फटी हुई थी और कुछ की सिलाई भी टूटी हुई पायी गई। गेहूं में रेत भी पायी गई। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मगरदर्रा की उचित मूल्य दुकान में रखी गई गेहूं एवं चावल का स्टाक भी देखा। उन्होंने फटी हुई बोरियों की पुन: सिलाई करने के निर्देश दिये। इसके लिए खाद्यान्न के परिवहन कर्त्ता एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम चांगोटोला एवं गुडरू की उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण में वहां के स्टाक में गड़बड़ी पायी गई। जिस पर इन दोनों उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
मगरदर्रा की उचित मूल्य दुकान में भी आनलाईन एवं आफलाईन खाद्यान्न के वितरण में अंतर पाया गया। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न के सही रख-रखाव एवं सभी वितरण व आबंटित होने वाले खाद्यान्न का आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनलाईन एवं आफलाईन खाद्यान्न वितरण के रिकार्ड में अंतर नहीं आना चाहिए।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने चांगोटोला में उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के पश्चात हाई स्कूल एवं प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के प्राथमिक शिक्षक हरिश नाग अनुपस्थित पाये गये। जिस पर उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान वहां के बच्चों से भी उनकी पढ़ाई के संबंध में चर्चा की और सवाल पूछ कर उनके पढ़ाई का स्तर पता किया। आंगनवाड़ी एवं स्कूलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल-जल प्रदाय के कार्य का भी निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.