स्थानीय युवाओं के रोजगार , एवम बेहतर शिक्षा के लिए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बी.एस.पी महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
दल्लीराजहरा :- शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष व बालोद युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने बी.एस.पी महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर बताया कि किस प्रकार राजहरा नगर की शिक्षा को प्रबंधन द्वारा क्षति पहुंचाई गई है और स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ।
इसके साथ ही 5 दिवस की मोहलत दे कर प्रशांत बोकडे ने चेतावनी दी है कि महाविद्यालय का जीर्णोद्धार , बी.एस.पी ठेकाश्रमिक के बच्चों को स्कूलों, महाविद्यालय में छात्रवृत्ति व स्थानीय युवाओं को शिविर लगाया कर रोजगार देने जैसी मांगों को यदि 5 दिवस में पूर्ण नहीं किया जाता तो युवा कांग्रेस चक्काजाम,रेल रोकने जैसे कठोर आंदोलन करने को बाध्य होगी ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.