कालरवाली बाघिन पर वनरक्षक रोहित शुक्ला ने तैयार किया आकर्षक पोस्टर
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र. से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सिवनी- जिले के वनरक्षक रोहित शुक्ला ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाली कालरवाली बाघिन ’सुपरमाम’ का आकर्षक पोस्टर तैयार किया है। इस पोस्टर को एमपी टाइगर फाउंडेशन सोसायटी ने सोमवार शाम अपने फेस बुक पेज में अपलोड किया है, जिसे पेंच टाइगर रिजर्व ने भी शेयर किया है।
सिवनी वन परिक्षेत्र में पदस्थ वनरक्षक रोहित शुक्ला ने बताया कि, 29 शावकों को जन्म देने वाली मशहूर कालरवाली बाघिन का पोस्टर उन्होंने गणतंत्र दिवस प्रदर्शनी के लिए 25 जनवरी को तैयार किया था।मुंह में शावक के दबाए बाघिन के साथ पोस्टर में कालरवाली के जीवन से जुड़ी जानकारी दी गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर 22 मई को हम समाधान का हिस्सा हैं.. विषय पर वनरक्षक रोहित शुक्ला द्वारा स्लोगन के साथ तैयार पोस्टर ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया था। वनरक्षक रोहित शुक्ला ने बताया कि, बचपन से पेंटिंग, कार्टन व पोस्टर बनाने का शौक था। इस हुनर को हथियार बनाकर वनरक्षक इसका उपयोग वन्यप्राणियों के जीवन व जंगल की सुरक्षा करने में लोगों को जागरूक करने में कर रहे हैं। बीते तीन सालों रोहित ने छह सौ से ज्यादा पोस्टर बनाए हैं, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए गए है। इसमें मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी भी उनकी मदद कर रही हैं। सोसायटी अब तक 50 से ज्यादा चुनिंदा पोस्टर को वायरल कर चुकी हैं।
पोस्टर के जरिए रोहित ने यह बताने की कोशिश की है कि वन्यप्राणी कभी गलत नहीं होते।इंसान उनके भाव नहीं समझ पाता है। वे सामान्य रूप से खाने-पीने के लिए भी बाहर निकलें, तो उन्हें खतरा समत्रझकर लोग मार डालते हैं। लेकिन पोस्टर अभियान के जरिए लोगों की समझ बदल रही हैं।
रोहित ने केनवास पर हर विषय को बखूबी उकेरा हैं।चाहे बाघों का शिकार हो या जंगलों में बस्तियों बसाने का ।नदियों के प्रदूषण,जंगल की आग से होने वाले नुकसान, सांपों की उपयोगिता, तेंदुआ राज्य बनने जैसे हर विषय को पोस्टर में उकेर कर लोगों को. वन्यप्राणी व प्रकृति की सुरक्षा के प्रति रोहित जागरूक रहे है। कई विभागों में इन्हें लगाया गया है साथ ही जंगल से गुजरने वाली.सडकों पर भी ये पोस्टर पत्थर पर इकेरे जा रहे हैं।ताकि राहगीर उन्हें देखकर वन्यप्राणियों को लेकर अपने व्यवहार में बदलाव लाएं।फिल्म जगत के महानायक अभिताभ बच्चन भी रोहित शुक्ला के कार्टन व पेटिंग की तारीफ कर चुके हैं।आधुनिकता से वन्यजीवन को हो रहे नुकसान के विभिन्न. पहलुओं को पोस्टर के जरिए रोहित के लोगों के सामने रखा है।इससे जनजागरूकता अभियान चलाने में भी वन विभाग को मदद मिल रही हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.