रतनपुर रोड में हर दिन हो रहे हादसे सड़क हो रहे खून से लाल ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार चपोरा के सरपंच की गई जान
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर... बिलासपुर मार्ग मौत का हॉटस्पॉट बन गया है आए दिन सड़क दुर्घटना में इजाफा होते जा रहा है दो रोज पहले 4 लोगों का एक्सीडेंट और आज फिर दो लोगों का ऑन द स्पॉट मौत घटना
बिलासपुर रतनपुर रोड में रानीगांव की आस पास की है जहां पर रात 11:30 बजे के आसपास चपोरा के सरपंच केजराम ध्रुवे व रमेश सिंह परमार अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG-10 A W6395 से वापस रतनपुर चपोरा आ रहे थे तभी ट्रेलर क्रमांक CG-12 S 5433 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिसकी वजह से इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की ट्रेलर की चपेट में आने की वजह से मोटरसाइकिल क्षत-विक्षत हो गई और दोनों के सिर पर जबरदस्त चोट आई जिससे सड़क इनके खून के रंगों से लाल हो गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई....बता दें कि हाल ही में पुलिस प्रशासन ने एन एच के अधिकारियों के साथ सड़क का सर्वे किया था लेकिन एनएच के अधिकारी सड़क को दुरुस्त करने में अभी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है और एक जनप्रतिनिधि व गांव का मुखिया चपोरा का सरपंच केजराम ध्रुवे व उसका साथी रमेश सिंह परमार को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.