स्वयं स्कूटी चलाते हुए 70 से 80 किलोमीटर का दौरा बैगर किसी सुरक्षा व्यवस्था के।
छुरिया-ताहिर खान:- रविवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र कि विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंची नित्यदिन की भांति विधायक सुबह छुरियाडोंगरी में बुजुर्ग महिला की आकस्मिक मृत्यु की समाचार पाकर अपने स्कूटी से तुरंत छुरियाडोंगरी पहुँची ततपश्चात वहां से वापस होते हुए उन्होंने कल्लुबंजारी में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया,वहां से वो रवाना होते हुए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी जी के सुपुत्र जी के विवाह कार्यक्रम पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया, फिर वहां से नागरकोहरा के साहू परिवार के विवाह कार्यक्रम में उपस्थित हुई उसके बाद शिकारीमहका में युवा कांग्रेस के सक्रिय साथी के विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं इस दौरे कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि कल विधायक ने एसपी कार्यालय में उपस्थित होकर अपने सुरक्षा बलों को वापस कर दिया और वहां से स्कूटी से रवाना हो गई थी। फिर दुसरे दिन दिनभर वे स्वयं स्कूटी चलाते हुए 70-80 किलोमीटर का दौरा नक्सली क्षेत्रों से होते हुए किया । इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस सचिव पुष्पा सिन्हा ,कमलेश यादव ,एकनाथ सिन्हा ,वीणा सिन्हा ,विजय साहू,रेवा राम लाडेकर,पुनेश चंद्रवंशी,आतिश सिन्हा,भावेश सिन्हा के साथ साथ क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.