खुर्सीटोला में मादा तेंदुए का शव मिला, वनविभाग जांच में जुटा
कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर वनविभाग ने जांच शुरू किया
(शिवशंकर पाण्डेय)
बालाघाट।बैहर वनपरिक्षेत्र पश्चिम के बघोली वृत अंतर्गत खुर्सीटोला के जंगल में डेढ़ वर्षीय मादा तेंदुआ का शव मिलने से वनविभाग सकते में आ गया है।जिसकी सूचना मिलने पर वनमंडलाधिकारी सहित वन अमला घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर जांच शुरू कर दिया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम खुर्सीटोला के समीप जंगल के किनारे राजस्व भूमि पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में देखा गया है। जिसको देखकर लगता है कि मृत तेंदुए का शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है।फिलहाल विभाग अभी इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। तेंदुए को बिजली का करंट लगाकर मारने की आशंका जताई जा रही है।इस बीच विभाग ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
विभागीय जानकारी अनुसार मंगलवार को देर शाम को सूचना प्राप्त हुई थी कि खुर्सीटोला के जंगल में राजस्व वाले जंगल में तेंदुआ मृत हालत में पड़ा है।जहां विभागीय अधिकारियों ने पहुंचकर शव बरामद कर डाग स्क्वाड बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। उसके बाद वन परिक्षेत्र कार्यालय खुरमुंडी में शव को रखवाया गया और बुधवार को वन्य प्राणी विशेषज्ञ एवं पशु चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। तेंदुए के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी अनुसार डेढ़ वर्षीय मादा तेंदुए का पोस्टमार्टम करने के बाद सागर जिला की लैब में किडनी, फेफड़ा, ह्रदय, पेट के अंदर का भोजन, तिल्ली और भोजन को छोड़कर शेष वेटनरी कालेज जबलपुर में फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बताया गया है कि मृत तेंदुए की फारेंसिक जांच के लिए भेजे गए सैंपल दो माह बाद प्राप्त हो सकेंगे।जिसके बाद मृत तेंदुआ के कारण का पता चल पाएगा।विगत कुछ महीनों में कई तेंदुए असमय मौत के मुंह मे समा गए हैं जिसमे कुछ एक को छोड़ दे तो बाकी मामलों में शिकारियों द्वारा तेंदुए को मारा गया।बहरहाल अब इस तेंदुए की मौत का राज तो रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा।
इनका कहना है....
बैहर वनपरिक्षेत्र पश्चिम के बघोली वृत अंतर्गत खुर्सीटोला के राजस्व भूमि वाले जंगल में डेढ़ वर्षीय मादा तेंदुए मृत हालत में पाया गया। तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वन्य प्राणी विशेषज्ञ एवं पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। फारेंसिक जांच के लिए बिसरा सागर और जबलपुर की लैब में भिजवाया गया है। दोनों लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
-आर.बी. वर्मा, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, पश्चिम बैहर
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.