घरौंदा आश्रय गृह में कलेक्टर ने बच्चियों से की मुलाकात, कैरम खेलकर बढ़ाया उत्साह
एसडीएम को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर बच्चियों के हेल्थ टेस्ट कराने के दिये निर्देश
कोरिया 23 फरवरी 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार को मनेन्द्रगढ़ के घरौंदा आश्रय गृह में बच्चियों और महिलाओं से मुलाकात की। कलेक्टर ने उनका हालचाल जाना और उन्हें प्रोत्साहित करने उनके साथ कैरम भी खेला। बच्चियों ने भी उत्साह से कलेक्टर को कविताएं सुनाई। घरौंदा आश्रय गृह की क्षमता 20 बेड है। कलेक्टर ने आश्रय गृह में आवासीय सुविधाओं, शौचालय की स्वच्छता, उनके खान-पान की व्यवस्था की जानकारी घरौंदा प्रभारी से ली। कलेक्टर ने स्नेह एवं संवेदनापूर्ण मुलाकात के दौरान आश्रय गृह में अपने हाथों से मिठाई, फल और बिस्किट बांटे।
कलेक्टर ने इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर बच्चियों और महिलाओं के हेल्थ टेस्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जल्द ही सभी नगरीय निकायों में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मनेन्द्रगढ़ में भी एमएमयू के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दिन निर्धारित कर इसका क्रियान्वयन किया जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना सभी 169 शहरों में शुरू करने की घोषणा की गई है। पूर्व में यह योजना राज्य के सभी 14 नगर पालिक निगम में 1 नवम्बर 2020 से सफलता पूर्वक संचालित हो रही थी।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.