शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को मिला नेशनल पीस अवार्ड
पैलीमेटा_ शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा के उभरते साहित्यकार शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन को नेशनल पीस अवार्ड मिला।
उत्तर प्रदेश गोंडा की सामाजिक संस्था शांति फाउंडेशन के माध्यम से 14 फरवरी 2022 को आन लाइन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें यह सम्मान मिला।
संस्था के संस्थापक श्री सुनील कुमार आनंद के पिता स्वर्गीय चतुरी राम आनंद जी की पुण्य स्मृति में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बेमिसाल छाप छोड़ने वाले समाज सेवी,चित्रकार,गीतकार,कृषि क्षेत्र में असीम छप छोड़ने वाले लोगों को नेशनल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान कार्यक्रम उपस्थित मुख्य अतिथि_पद्म श्री डॉक्टर विजय कुमार शाह जो कि महाराष्ट्र पूना से हैं उनके कर कमलों से दिलवाया गया।इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा में पदस्थ शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन जो की शिक्षकीय कार्यों के अलावा समाज में नशामुक्ति आंदोलन चलाते हैं।अपनी कलम और रचनाओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करते हैं।
पिता को समर्पित अपनी कविता प्रस्तुत किया जिसे सभी लोगों ने सराहा और तालियों की गरग्राहट से सम्मानित करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किया। जिसमें मंजीत कौर,सुदुप्ता जायसवाल,आसुदोमल लछवानी,धर्मेश जोशी, जयप्रीत सिंह,वीना आडवाणी लगभग पचास से अधिक लोगों का सम्मान किया गया।
सी एन आई न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.