चंद्रपूर नगर में 5 फरवरी माघ शुक्ल बसंत पंचमी को माता परमेश्वरी जयंती के उपलक्ष्य में युवा देवांगन समाज चंद्रपूर के तत्वाधान में सांकेतिक एकदिवसीय माता परमेश्वरी यज्ञ महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें प्रातः कलश यात्रा निकालकर गौराडबरी तालाब में जल भरकर यज्ञ स्थल देवांगन मोहल्ला ,कुंवा चौक में कलश स्थापना किया गया
प्रातः आरती के पश्चात दर्शन चढ़ोत्तरी के लिए श्रद्धालुओं की कतार देखने को मिली संध्या बेला में हवन सहस्त्रधारा महाआरती किया गया एवं तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं माताओ बहनो ने हिस्सा लिया और माता परमेश्वरी जयंती को धूमधाम से मानते हुए माता का दर्शन आशीर्वाद प्राप्त कर समाज कल्याण के लिए प्रार्थना किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.