बरघाट : रिश्वत लेते पटवारी धराया
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र. से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सिवनी - जिले के बरघाट तहसील कार्यालय में सोमवार को लोकायुक्त जबलपुर के दल ने पटवारी बलराम गजभिए को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नीलेश हरिनखेड़े ने लोकायुक्त जबलपुर को बरघाट तहसील के हल्का नंबर 60 के पटवारी बलराम गजभिए द्वारा रजिस्ट्री पास करने तथा ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर 7 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत पर कार्ययोजना के तहत 31 जनवरी की दोपहर लोकायुक्त जबलपुर के दल ने बरघाट तहसील कार्यालय में प्रार्थी नीलेश हिरनखेड़े के द्वारा 7 हजार रुपये की रिश्वत देने के उपरांत पटवारी को रंगे हाथों धरदबोचा।
इस कार्यवाही में लोकायुक्त जबलपुर के दल में निरीक्षक कमल सिंह उड़के, निरीक्षक नरेश बेहरा, महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, आरक्षक पंकज तिवारी, शरद पांडेय सागर सोनकर एवं आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.