रोजगार मेले में 277 बेरोजगारों का हुआ चयन
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। जनपद पंचायत बालाघाट में 30 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला रीवा से वर्चुअली हितग्राहियों को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, जिपं प्रधान रेखा बिसेन, जपं अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे, उपाध्यक्ष जुगल किशोर बम्बुरे, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम केसी बोपचे, जिला रोजगार अधिकारी अशोक कुमार मेश्राम सहित अन्य मौजूद रहे।
रोजगार दिवस के अवसर पर रोजगार मेले में देश-प्रदेश की 8 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर 277 शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया गया है। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को 18 करोड 16 लाख 76 हजार रुपए के ऋण वितरित किया गया। रोजगार मेले में 418 शिक्षित बेरोजगारों द्वारा रोजगार के लिए अपना पंजीयन कराया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के हितग्राहियों को 10 मोटर सायकल और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजना से लाभर्थियों को प्रतिकात्मक चैक वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि किसी भी दल की सरकार सभी को सरकारी नौकरी प्रदान नहीं कर सकती, लेकिन बेरोजगारों को सरकार सहायता देकर छोटे-छोटे स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य कर सकती है। कोरोना काल के बाद सरकार द्वारा छोटे से छोटे व्यापारियों को 10 हजार की सहायता राशि लोन के रूप में दी गई है और व्यापारियों द्वारा समय पर राशि अदा करने पर उन्हें दूसरी बार 20 हजार रुपए दिए जा रहे है। इसी प्रकार बैंक द्वारा लोन देने का क्रम चलता रहता है। इस लोन का ब्याज सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.