फूलों देवी नेताम ने संसद में टीबी उन्मूलन लिए उत्तरदायी स्वास्थ्य प्रणाली लागू करने की मांग की।
रायपुर 30 /03/2022 राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने संसद में शून्य काल के माध्यम से सरकार से टीबी उन्मूलन के लिए उत्तरदायी स्वास्थ्य प्रणाली लागू करने की मांग की।
श्रीमती नेताम ने कहा कि टीबी की बीमारी लम्बे समय से भारत के लिए बडी स्वास्थ्य समस्या बना हुआ है जो समाज के सबसे कमजोर वर्गों को विषम रूप से प्रभावित कर रहा है। WHO की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट-2021 के अनुसार 26 लाख टीबी मरीज यानि विश्व के एक चौथाई भारत में हैं। टीबी केस मृत्यु दर वर्ष 2019 में 17 प्रतिशत से बढकर 2020 में 20 प्रतिशत हो गई। 2019 में टीबी के 24 लाख मामलों की तुलना में वर्ष 2020 में 18 लाख मामले दर्ज किए गए। कोरोना के कारण टीबी मरीजों का टेस्ट, ट्रीट और ट्रेक नहीं हो पाया।*
श्रीमती नेताम ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सेवा पर बढे बोझ ने भारत में टीबी नियंत्रण उपायों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। अब जब भारत कोविड महामारी से धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है तो एक बार फिर से टीबी रोग पर प्रमुखता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
श्रीमती नेताम ने सरकार से आग्रह किया है कि टीबी रोग के उन्मूलन के लिए सरकार एक उत्तरदायी स्वास्थ्य प्रणाली को लागू करे जिससे गरीब, कमजोर वर्ग के मरीज टीबी की बीमारी से मरने से बच सकेंगे।
वंदना राजपूत प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.