बखारीकोना निवासी किसान की फसल में आगजनी से लाखों का नुकसान
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बिरसा/बालाघाट।बिरसा तहसील अंतर्गत बखारीकोना निवासी अर्जुन लाल कटरे के खेत मे लगी गेंहू की फसल में अचानक लगी आग से पूरी फसल जलकर राख हो गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार बखारी कोना निवासी अर्जुन लाल कटरे 5 एकड़ खेत मे गेंहू का फसल लगाया था जो पूरी तरह पककर तैयार थी जिसको काटने कि तैयारी भी किसान कर रहा था लेकिन बुधवार की शाम को खेत मे अचानक से लगी आग से पूरी फसल जलकर खाक हो गई है साथ ही दो और किसानों की फसल को अग्नि ने अपने चपेट में ले लिया जिससे लाखो का नुकसान हो गया।दो अन्य किसान भी अर्जुन लाल के भाई धरम लाल और रामलाल कटरे है जिनकी फसल भी आग की चपेट में आ गयी।किसानों ने शासन से उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.