कलश यात्रा के साथ हिन्दू नववर्ष से गायत्री महायज्ञ होगी प्रारंभ
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.... ग्राम लखराम में शांति कुञ्ज हरिद्वार की योजना व क्षेत्र वासियों की श्रद्धा व् लगन से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष अर्थात 1 अप्रेल से चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूर्णता की ऒर है। कार्यक्रम में शन्ति कुञ्ज हरिद्वार के मनीषि गण पूरे समय उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के लोग अत्यंत हर्षित दिखाई दे रहे हैं। ग्राम के सरपंच बबिता वर्मा के साथ सभी पंच गण अपने योगदान सक्रियता से प्रदान कर रहे हैं। बिलासपुर एवं स्थानीय कार्यकर्ता सर्वश्री सुरेश राय, सुन्दर साहू जीवन देवांगन राजेन्द्र गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता ट्रस्टी बैगा जी,वर्मा जी, डॉ मोहन पटेल जी रामकुमार श्रीवास ऊधो जी,सूरज देवांगन दीनदयाल यादव मनहरण साहू,रामजी मुकुत पंचराम बलराम नारायण मल्लू रामनाथ,मंगलू साहू, रमेश दिव्वेश रामनाथ,शत्रुहन,एव समस्त नागरिक गण सक्रियता से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किये है। एवं विनय सह आमंत्रित किये हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.