CNI NEWS बेलगहना अविनाश मिश्रा - ग्राम कुपाबांधा में जानबो त बचबो अभीयान चलाया या !
बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे के द्वारा लगातार हो रही साइबर ठगी और लगातार हो रही साइबर अपराध के विरुद्ध में लोगो को समझाइस दी जा रही है ,
इसी कड़ी में आज ग्राम कुपाबांधा में बेलगहना चौकी प्रभारी के निर्देश पर सहायक सब इंस्पेक्टर रुबेन कुजूर और आरक्षक सत्येंद्र सिंह राजपूत के द्वारा जानबो त बचबो अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया गया ! लगातार हो रही साइबर अपराध व ठगी से बचने व सतर्क रहने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.