(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार द्वारा 30 मार्च को बैहर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोण्डी उकवा के ग्राम भारी का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान ग्राम के आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में पाया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा आंगनवाड़ी का संचालन शासन के नियमों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है । केन्द्र के कई छात्र छात्रायें जो अनुपस्थित थे उनकी उपस्थिति दर्ज पाई गई ।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बैहर को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित छात्र छात्राओं की विगत एक माह की उपस्थिति की पुष्टि घर घर जाकर की जावें। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दैनिक उपस्थिति पंजी में दर्ज छात्रों के घर जाकर अभिभावकों से छात्र छात्राओं कि उपस्थिति की जानकारी अभिभावको से ली गई। अभिभावकों द्वारा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को बताया गया कि संबंधित कार्यकर्त्ता द्वारा लगातार अपने कार्यों में लापरवाही की जा रही है । कार्यकर्त्ता द्वारा माह में केवल एक या दो बार ही पोषण आहार प्रदान किया जाता है साथ ही इनके द्वारा शराब पीकर बच्चों से अभद्रता की जाती है । जिस पर विभाग को कार्यकर्त्ता के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार द्वारा बैहर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोण्डी उकवा पहुच कर हितग्राही मुलक योजनाओ की जानकारी सचिव एवं रोजगार सहायक से ली गई। प्रधानमंत्री आवासो के निरीक्षण में 20 स्वीकृत आवासो में मजदूरी भुगतान के संबंध में असमानताए पाई गई । जिस हेतु संबंधितों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । अभिलेख परीक्षण के दौरान एक ही परिवार के नाम पर दो जाबकार्ड जारी होने की संभावना दृष्टिगत हुई। जाबकार्ड क्रमांक 7605 एवं 7605-ए में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कितने दिवस की मजदूरी प्रदाय की गई है यह जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया एवं आवासो को समय सीमा में गुवत्तापूर्ण पूर्ण कराने अधिकारियों एवं हितग्राहीयों को समझाईश दी गई । ज्ञात हो कि सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिले में प्रधानमंत्री आवासो का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है एवं शत प्रतिशत लक्ष्य समय सीमा मे प्राप्त करने हेतु निरंतर समीक्षा की जा रही है ताकि ग्रामीणो के आवास का सपना समय पर पूर्ण हो सके


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.