छत्तीसगढ़ एनएसयूआई छात्र संगठन ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए जंगी प्रदर्शन किया
*जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर सोमवार को छ.ग.प्रदेश एनएसयूआई द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर के हजारों विद्यार्थियों के साथ मिल कर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया गया।।।*
ऑफलाइन परीक्षा का विरोध प्रदर्शन के बीच विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कमेटी गठन का ऐलान किया।। कमेटी शिक्षको और विद्यार्थीयों दोनो से परीक्षा के संबंध में राय लेगी कमेटी ।। कमेटी गठन का प्रस्ताव 25 मार्च होने वाली कार्य परिषद में रखा जाएगा।।।
ऑनलाइन परीक्षा की मांगे को लेकर सोमवार सुबह से ही विद्यार्थी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के आस पास जुटने लगे थे।। यहां पुलिश बल की अच्छी तैनाती थी।। दोपहर 12बजे तक हजारों की संख्या में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।। जीई रोड स्थित गेट से मांगो का नारा लगाते और हाथ में तख्ती लिए विद्यार्थी एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में आगे बड़े नए गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों को रोक लिया गया।।।
यही पर बैठकर कार्यकर्त्ता और विद्यार्थी प्रदर्शन करने लगे एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना हैं की पूरे वर्ष छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हुई हैं।।।
जिसके चलते छात्र परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से कराने की मांग कर रहे हैं परंतु पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन परीक्षा की समय सारणी घोषित कर छात्रों के मन में भय का माहौल पैदा कर दिया।। इसके चलते छात्रों ने एनएसयूआई के माध्यम से अपनी आवाज उठाने का फैसला किया।। और आज हजारों की संख्या में कई जिलों से छात्र शामिल हुए प्रदर्शन में मुख्य रूप से हेमंत पाल, हनी बग्गा, प्रशांत गोस्वामी, निखिल बंजारी, हरिओम तिवारी, अभिनव शर्मा, मेहताब, हुसैन, देव, केशव, मोनू, विकास, अंकित,
बलौदाबाजार जिला से आकिब मेमन, शादाब जलियांवाला, महेंद्र सेन, बिलाईगढ़ से नमन मिश्रा आदि रहें।।।।
*सूरज यादव*
*जिला ब्यूरो/संवाददाता*
*ब्लॉक मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही* *छ.ग.*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.