थाना साल्हेवारा दिनांक 12.03.2022
साल्हेवारा - सट्टा पट्टी लिखते एक सटोरिया पकडाया थाना साल्हेवारा पुलिस की कार्यवाही पान ठेला के आड़ में सट्टा लिख रहे थे आरोपी
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा - श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय् राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय गण्डई श्री प्रशांत खाण्डे के निर्देश पर थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा का कारोबार करने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम मे थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व मे दिनांक 12.03.2022 को ग्राम साल्हेवारा मे बृज फ्यूल पेट्रोल पंप के बाजू मे स्थित रामप्रसाद पान ठेला में रेड कार्यवाही कर रामप्रसाद पान ठेला के पास अंको पर रूपयों पैसो का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे एक आरोपी शेख असलम उर्फ विक्की पिता शेख गफ्फार खान उम्र 36 साल साकिन बाजारपारा वार्ड नं0 14 थाना साल्हेवारा जिला राजनांदगांव को रंगे हाथ पकडे गये सटोरिया के कब्जे से सट्टा पट्टी, न्यूज पेपर का तुलडा जिसमे रूपये पैसे के सामने खेलने वाले का नाम लिखा है, एक नग काली स्याही वाला डाॅट पेन, नगदी रकम 2130@- रूपये एवं एक नग विवो कंपनी का मोबाईल कीमति 7000रूपये कुल जुमला रकम 9130-रूपये जप्त कर अप0 क्र0 19-2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, सउनि0 अरविन्द यादव, आर0 634 भुनेश्वर जायसी, 1497 कृष्णा कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.