उनका जन्म 21/01/1962 को हुआ और स्वर्ग वास 12/03/2022 को हैदराबाद के सिम्स हास्पिटल मे देहांत हुआ ...
प्रताप मध्यानी लोगो के प्रति सरल, मिलन सार एवं हसमुख व्यक्ति थे वह दुर्ग मे मालवीय नगर के निवासी थे उनका जन्म 21/01/1962 को हुआ और स्वर्ग वास 12/03/2022 को हैदराबाद के सिम्स हास्पिटल मे लगभग तीन बजकर पंद्रह मीनट मे देहांत हुआ
उन्हे हैदराबाद सिम्स हांस्पिटल से नागपुर होते बाई रोड़ ला रहे हैं। कल सुबह याने 13/03/2022 को सुबह नौ बजे दुर्ग निवास मालवीय नगर पहुंचेंगे
ततपश्चात उन्हे याने दोपहर लगभग एक बजे दाह संस्कार के लिये शंकर नगर हरना बांधा मुक्ति धाम प्रस्थान करेंगे
प्रताप मध्यानी के दो लड़के और एक लड़की हैं।वह लगभग 17 सतरा दिनो से हांस्पिटल मे भर्ती थे मध्यानी जी के अचानक चले जाने से व्यापारियों एवं नेताओं मे शोक की लहर गुंज रहीं हैं।
मध्यानी जी लम्बे समय से व्यापारी एवं नेता दोनो के किरदार निभाये वे दिल के बहुत ही धनी व्यक्ति थे एवं लोगो के प्रति उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा रहां
प्रताप मध्यानी जी सभी नेताओ के साथ घुलमिल कर रहते थे आज तक किसी को भी भेदभाव की नजर से नहीं देखे चाहे व्यक्ति कोई भी पार्टी के हो
प्रदेश वासियों ने प्रताप मध्यानी को नम आंखों से भावपूर्ण विनम्रतापूर्वक श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं।
लुकेश साहू सी.एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.