CNI NEWSपखांजुर----–--- 2 मार्च को बड़गाँव कोटरी नदी के पुल पर अपराधी को जेल दाखिल करने ले जा रही वाहन द्वारा बाईक पर सवार तीन ग्रामीणों को टक्कर मारने और दस दिन बाद भी तीनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने से नाराज
ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक अनूप नाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़गांव में स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी । चक्काजाम और धरना प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह उसेंडी भी शामिल हुए । विक्रम सिंह उसेंडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में जाकर चुनाव प्रचार के दौरान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने का वादा करके आते है परंतु इन भोले-भाले गरीब आदिवासी जिनके वोट से आज भूपेश बघेल सत्ता के सिंहासन पर बैठे है इनकी सुध लेने का समय मुख्यमंत्री के पास नही है वही उनके ही पार्टी के स्थानीय विधायक अनूप नाग मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भर देकर लौट आते है परंतु दस दिन बीत जाने के बाद भी न तो दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होती है और न ही परिजनों को मुआवजा राशि मिलती है ।कांग्रेस की प्रदेश सरकार भोले-भाले आदिवासियों को झूठा सपना दिखाकर उनका वोट तो ले लिया पर आज उनके इन दुःखद पल में उनके हक़ और दर्द को नजरअंदाज कर अपने आदिवासी विरोधी चेहरे को उजागर कर रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीनों मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा राशि सहित परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम को समाप्त किया । इस दौरान लगभग एक घण्टे तक स्टेट हाइवे में आवाजाही पूर्णतः बाधित रहा । इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह उसेंडी , अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भोजराज नाग , कोयलीबेड़ा पूर्व जनपद अध्यक्ष नोहरसिंह उसेंडी , अंतागढ़ नगरपंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग , कांकेर जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय , कापसी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपांकर दत्ता , जगबंधु विश्वास , प्रितपाल सिंह , भाजपा महिला जिला महामंत्री श्रीमती मोनिका साहा , महिला भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शिरगो बाई , मनोज हालदार , भाजपा युवामोर्चा पखांजुर मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार , उपाध्यक्ष जितेश मुखर्जी , महामंत्री मिथुन गाईन , राजेश नायर , सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा सहित मृतकों के परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.