आजादी के अमृत महोत्सव में मिडिल स्कूल ओछिनापारा के बच्चों ने दी जोरदार प्रस्तुति
कवि सम्मेलन ने रंग जमाया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर-- देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार के द्वारा रतनपुर के महामाया धर्मशाला में विगत दिनों तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव संपन्न हुआ। जिसमें शहीदों के बारे में फोटो प्रदर्शनी लगाकर बताया गया।इस सफल कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं के साथ देशभक्ति गीत पर नृत्य का कार्यक्रम कराया गया।
जिसमें नगर के स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा रतनपुर के विद्यार्थियों ने भी अपनी जोरदार प्रस्तुति दी।उनके बेहतरीन नृत्य को देखकर भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।संचालक महोदय ने इसे लाजवाब बताया।
बच्चों ने इसका श्रेय अपने शिक्षक दिनेश पाण्डेय को दिया। यहां के शिक्षक दिनेश पाण्डेय बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। उनके प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कराते रहते हैं।इस महोत्सव में एक शानदार कवि सम्मेलन भी किया गया। जिसमें नगर के कवियों ने अपनी देश भक्ति कविताओं से श्रोताओं को खुश किया।इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कविगण दिनेश पाण्डेय, शुकदेव कश्यप, डाक्टर राजेंद्र वर्मा, काशीराम साहू, ब्रजेश श्रीवास्तव,दीन दयाल यादव, श्रीमती रश्मि गुप्ता,रामेश्वर गुप्ता व अतिथियों ने भी कविता पाठ किए। सभी कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरी सर व आभार शैलेश फाये ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.