*चोरी की मोटर साइकल बेचने की फिराक में घुम रहे 02 आरोपी चढ़े बालको पुलिस के हत्थे।*
रोपीगणों से बिना नंबर स्प्लेण्डर जप्त।*
*नाम आरोपी -* *01.*पुनीत साहू पिता अशोक साहू उम्र 19 वर्ष पता सी.एस.ई.बी. पथर्रीपारा थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा (छ0ग0)**
*02.*शिवम उर्फ प्रियांशु पिता स्व. सतोष साहू उम्र 18 वर्ष 06 माह पता सी.एस.ई.बी. पथर्रीपारा थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा (छ0ग0)**
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, कबाड़ चोरी, की घटनाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में मुखबिरों को सक्रिय किया गया । इसी कड़ी में आज दिनांक 05.04.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि रिस्दा चौंक बालको के पास 02 नवयुवक किशोर बिना नंबर की स्प्लेण्डर मो0सा0 में घुम रहे है तथा मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे है।की सूचना पर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे तथा सख्ती से पूछताछ करने पर मोटर सायकल को वाल्मीकि अटल आवास मुड़ापार से चोरी करना बताने पर आरोपीगणों के कब्जे से मो0सा0 जप्त किया गया जिसका इंजन नंबर 98D17N00655 चेचिस नंबर 96CJ9F03786 है, आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है।**
**उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, सउनि आजूराम, आर. 514 अनिल साहू, आर. 779 हरीश मरावी की महत्वूपर्ण भूमिका रही।*
*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.