अंगना में शिक्षा 2.0 का आयोजन शा.प्राथमिक शाला ओछिनापारा में
रतनपुर....बिलासपुर जिले के रतनपुर के अंतर्गत संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला रतनपुर , विकास खण्ड कोटा के अंतर्गत प्राथमिक शाला ओछिनापारा के द्वारा अंगना में शिक्षा 2.0 का सफल आयोजन किया गया , जिसमे 5 वर्ष की आयु से लेकर 8 वर्ष की आयु के विद्याथियों के सर्वागींण विकास हेतु जिसमें बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, भाषायी विकास,
गणितीय विकास, आदि को संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों के माताओं और ग्रामीण महिलाओं को आमंत्रित कर विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे स्मार्ट माता का चुनाव किया गया, जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर, कार्यक्रम में सफल योगदान व उनके बौद्धिक क्षमता को समझकर ओछिनापारा से स्मार्ट माता - मंजू मांडवा
छात्रा - गीत मांडवा, द्वितीय स्थान स्मार्ट माता -प्रतिभा सिम श्यामले छात्र -मन्नत को मनोनीत किया गया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संकुल समन्वयक दीपक कहरा, प्रभारी प्रधान पाठक प्रमोद कौशिक शिक्षक रितेश यादव व शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश पांडे का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शिक्षक रितेश यादव ने किया.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.