डोंगरगांव
श्री मयंक गुर्जर आईपीएस (प्रशिक्षु) श्री हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)
श्री राजेन्द्र साहू टीआई व नगर पंचायत डोंगरगांव के संयुक्त तत्वधान में योगेश दोसा से लेकर मोहड़ चौक तक दुकान के बाहर लगे साईन बोर्ड व अस्थाई शेड को हटाकर यातायात को सुगम बनाने का कार्य सुबह से दोपहर तक किया गया।
नगर में पदस्थ नवनियुक्त आईपीएस प्रशिक्षु श्री मयंक गुर्जर के कुशल नेतृत्व में नगर की यातायात में होने वाले बाधा को व्यवस्थित कर दुर्घटना रहित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। दिनांक- 20/04/2022 से प्रारंभ की गई इस कार्यवाही का आम जनता द्वारा स्वागत किया जा रहा है। साथ ही व्यवसायियों द्वारा भी बढ-़चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
सीएमओ आर.बी.तिवारी ने जानकारी दी कि आज श्री मयंक गुर्जर आईपीएस प्रशिक्षु, श्री हितेश पिस्दा अनुविभागीय दण्डाधिकारी(रा), श्री राजेन्द्र साहू टीआई, व नगर पंचायत के अतिक्रमण दस्ता व पुलिस बल द्वारा 11.00 बजे से लगातार दोपहर 2.30 तक योगेश दोसा से लेकर रिंकू ढाबा तक रोड़ किनारे लगे साईन बोर्ड को हटाया गया। साथ ही दुकान के बाहर निकले टीन शेड को भी आधा कराया गया। इसके अतिरिक्त साथ ही रोड किनारे रखे लोहे की राड, सामान पत्थर, टाईल्स, को भी हटवाया गया। तथा कुछ लोगो को हटाने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
श्री तिवारी ने बताया कि श्री मयंक गुर्जर आईपीएस प्रशिक्षु के कुशल नेवृत्व में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग व नगर पंचायत के टीम द्वारा लगातार मेन रेाड से अतिक्रमण साईन बोर्ड, टीन शेड़ हटाकर यातायात को सुगम बनाया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना रहित क्षेत्र तैयार किया जा रहा है। आज की कार्यवाही में योगेश दोसा के टीन शेड जो बाहर निकला हुआ था। जिससे उसे अंदर कराया गया, दुकानदारों द्वारा रोड़ पर स्थाई रुप से साईन बोर्ड लगा दिया गया था, उसे हटाकर संबंधित को सौपा गया। राम दरबार के सामने बर्तन दुकान गुप्ता, मेडिकल बोर्ड निकाला गया। गौतम सायकल स्टोर्स, जिनेन्द्र कपड़ा दुकान, अनिल टावरी कपड़ा आदि का टीन शेड हटवाया गया। इसी प्रकार प्रतीक टाईल्स के द्वारा रोड़ पर रखे पत्थर टाईल्स अंदर कराया गया। जनसेवा फ्यूल्स से लेकर मोहड़ मोड़ तक जिससे टीन सेट निकालने का कार्य एवं रोड़ पास से टीन शेड निकाला गया। इसी प्रकार रिंकू एवं प्रिंस ढाबा साईन बोर्ड को हटाया गया है।
आज की इस कार्यवाही में उपरोक्त के अलावा नगर पंचायत के श्री टामन लाल पटेल, श्री महेश बैस, श्री खेलेन्द्र नायक, श्री वैभव जांगडे, श्री कानेश्वर रगडे़, सहित जेसीबी ड्राईवर श्री गिरवर उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.