रतनपुर पुलिस की गांजा तस्करो पर लगातार कार्रवाई दो आरोपी को 2 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार
• नवरात्रि पर्व के दौरान क्षेत्र में भीड़ भाड़ के चलते गांजा खपाने की थी योजना ।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....रतनपुर गांजा तस्कर पर लगातार कार्रवाई आज दिनांक 07.04.2022 को रतनपुर पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि कका पहाड़ रोड में 02 व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेचने के फिराक में मोटर सायकल एचएफ डीलक्स सीजी 12 एबी 4240 में घूम रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन पर टीम बनाकर रतनपुर पुलिस ने आरोपियों को गांजा सहित कका पहाड़ रोड में दबोच लिया और तस्करो के कब्जे से 02 किग्रा गांजा , तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल ,02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 61500 रू को जप्त कर गिरफतार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया । मामले में आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जा रही हैं गिरफ्तार आरोपी 1.गेंदराम मरकाम पिता रतन मरकाम उम्र 25 साल साकिन ग्राम निरधी थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0 2.प्रकाश कश्यप पिता कीर्ति कश्यप उम्र 21 साल साकिन ग्राम निरधी थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.