Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 8, 2022

तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की मौत,गांव में पसरा सन्नाटा


तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की मौत,गांव में पसरा सन्नाटा

(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

बालाघाट।परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम लोटमारा में तालाब में नहाने गये दो बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया।ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं बहुत ज्यादा हो रही है जिससे कई परिवारों में कुल का चिराग ही बुझ गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों मासूम बच्चों में एक ही परिवार के मृतिका बालिका का नाम अंचल यादव पिता राजेन्द्र यादव, उम्र 9 वर्ष, तथा मृतक बालक पियूष यादव पिता दिनेश यादव, उम्र 8 वर्ष, निवासी लोटमारा बताया जा रहा है। मृतकों के परिजन चरणलाल यादव दादा ने बताया कि रोजाना की तरह ही कुछ ग्राम के तकरीबन 5 बच्चे तालाब में नहाने के लिये ग्राम के उत्तर दिशा में बने शिकारी टाकी तालाब में गये हुये थे।


तालाब मे नहाने के दौरान ही एक बालक और एक बालिका पियूष और अंचल गहरे पानी में चले गये। जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई। तालाब में नहाने गये 3 बच्चों में पियूष के छोटे भाई ने घर में जाकर बताया कि उसका भाई पियूष और अंचल तालाब में खेलते हुये डूब गये ।


जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्वयं गहरे तालाब में उतरकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। उक्त घटना की सूचना ग्राम के कोटवार ने तहसीलदार नितिन चौधरी को दी। जहां से पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस टीम ने पंचनामा कार्यवाही करते हुये मर्ग कायम किया।


जिसके पश्चात दोनों बच्चों का  शव को पोस्टमार्टम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा लाया गया। जहां देर शाम पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बालक बालिका एक ही परिवार के दो अलग अलग भाईयों की संताने थी।इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad