पिथौरा में निःशुल्क सार्वजनिक प्याऊ घर का नीलांचल प्रतिनिधि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यनारायण अग्रवाल ने किया शुभारंभ
नीलांचल सेवा समिति की सार्थक पहल
पिथौरा।
नर सेवा नारायण सेवा को साकार करते हुए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा भीषण गर्मी में आम जनों, राहगीरों के पीने के लिए शुद्ध पानी मिले इसी उद्देश्य से 1 अप्रेल को बसना विधानसभा क्षेत्र के पूरे 18 नीलांचल सेक्टरों में अमृतधारा सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
आज पिथौरा नगर में श्री सम्पत अग्रवाल जी के प्रतिनिधि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यनारायण अग्रवाल ने माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करके फीता काटकर प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। आमजनों व राहगीरों को मिठाई भी खिलाकर पानी पिलाया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति पिथौरा नगर के सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा,सह प्रभारी जतिन ठक्कर,रमेश श्रीवास्तव,कार्यालय प्रभारी प्रतीक बोस,राकेश मरावी,कुलदीप सिंह,योगेश यादव, सोमनाथ यादव, जितेंद्र राजपूत, सागर बोस, हेमन्त जाधव, सुरज यादव, दीपक वासुदेव,राजेश शर्मा,स्माइल खान समेत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
-------------



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.