Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, April 2, 2022

पूर्वजों के अनुसार रोग के उपचार से महत्वपूर्ण उसका बचाव - सीएम योगी

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


सिद्धार्थनगर -  गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है , सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है , कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी तभी हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा। हमारे  पूर्वज कहा करते थे कि रोग के उपचार से महत्वपूर्ण , बचाव है। आज से आरंभ हो रहा यह जागरूकता अभियान इसी बचाव के प्रति लोगों को तैयार करने का माध्यम है। यूपी की धरती पर जानलेवा बीमारियों को टिकने नहीं देंगे , सभी बीमारियों का सफाया करने के लिये हमारा अभियान जारी रहेगा।

            उक्त बातें बीएस मैदान में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। प्रदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ के लिये इस अभियान के माध्यम से जागरूकता , ईलाज और सुविधाओं के उच्चीकरण के साथ-साथ स्टाफ की तैनाती को भी गति दी जायेगी। सीएम ने कहा हमारा प्रयास होना चाहिये कि हम कहीं भी गंदगी ना होने दें। क्योंकि अगर गंदगी होगी तो मच्छर होंगे , मच्छर होंगे तो मलेरिया , इंसेफ्लाइटिस , चिकनगुनिया , डेंगू , काला ज्वर होगा। इसलिये प्रयास होना चाहिये कि कहीं गंदगी व जलजमाव ना हो। दैवीय शक्तियां स्वच्छता से आती हैं , स्वच्छता को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा बीमारी से मुक्ति के लिये हमने घर-घर शौचालय दिये ,  इसका प्रयोग करें और खुले में शौच ना जायें। उन्होंने कहा पिछले दो साल में हमने इस सदी के सबसे बड़े संकट-कोरोना का सामना किया। महामारी के कारण दुनियां भर में लाखों लोग मारे गये , लेकिन भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुकरणीय कोरोना एमजीएमटी का एक माडल देखने को मिला जिसे दुनियां ने सराहा। उप्र का मॉडल दुनिया में बेहतरीन मॉडल के रूप में माना गया। मेडिसिन किट , फ्री टेस्ट , फ्री उपचार व फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। अभी तक तीस करोड़ वैक्सीन की डोज प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि चालीस वर्षों तक कुछ लोग केवल आश्वासन देते रहे , लेकिन वे इंसेफेलाइटिस को लेकर कुछ नहीं कर पाये। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अंतर्विभागीय समन्वय एवं जन-सहयोग से हमारी सरकार ने मात्र  चार - पांच वर्षों में ही इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। सीएम योगी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा यह मेरा सौभाग्य है कि जब भारतीय नवसंवत्सर की तिथि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से मां भगवती के अनुष्ठान के साथ प्रारंभ हुई है , इस अवसर पर मुझे महात्मा बुद्ध की इस पावन धरा जनपद सिद्धार्थनगर में एक बार फिर से आने का अवसर प्राप्त हुआ है। पांच वर्ष में सर्वाधिक 33 मेडिकल कॉलेज बनाने का रिकॉर्ड भी उत्तरप्रदेश के पास है। इनमें 17 में अभी पठन पाठन शुरू हो चुके हैं और अगले सत्र से अन्यों में भी पढ़ाई शुरू हो जायेगा। इससे चिकित्सा शिक्षा मिलेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण यहां राशन भी डबल मिल रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने वासंतिक नवरात्रि और नववर्ष की बधाई देने के साथ ही फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिये जनता का आभार जताया। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये 30 स्टालों का बारी - बारी से अवलोकन किया। इस विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया है। इसके बाद उन्होंने संचारी और दस्तक अभियान से जुड़े 54 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभा को सांसद जगदम्बिका पाल ने भी सम्बोधित किया। आभार ज्ञापन कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव , विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा , शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी , पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा० सतीश द्विवेदी , पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। सिद्धार्थनगर में कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात सीएम योगी शनिवार की देर शाम वाराणसी पहुंचे। अपने दूसरी बार के कार्यकाल में उनका यह पहला वाराणसी दौरा है। यहां पहुंचकर  सीएम ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं आज रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी के बाद उनके साथ ही पूरा दिन बितायेंगे। यहां सभी कार्यक्रमों में भागीदारी निभाकर नेपाल पीएम के दिल्ली प्रस्थान के बाद वे भी लखनऊ रवाना हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad