ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष को मंच से दलाल शब्द बोला गया
रावघाट संघर्ष समिति ने हजारों ग्रामीणों के समक्ष सर्व आदिवासी समाज को किया अपमानित
सर्व आदिवासी समाज ने 2 दिवस के भीतर लिखित में में मांगा जवाब
(अशफाक)नारायणपुर, 2अप्रैल, 2022- रावघाट संघर्ष समिति द्वारा कल 2अप्रैल को रावघाट परियोजना अंतर्गत हो रहे खनन एवं अन्य मांगों को लेकर नारायणपुर कलेक्टोरेट का घेराव किया। इस दौरान कांकेर क्षेत्र के ग्रामीण एवं नारायणपुर क्षेत्र के कुछ ग्रामीण मौजूद थे। इस भीड़ में कांकेर क्षेत्र के अंतागढ की भीड़ ज्यादा थी। आंदोलन को सफल बनाने रावघाट संघर्ष समिति ने सर्व आदिवासी समाज का समर्थन मांगा था, मांगे समर्थन के फलस्वरूप सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी आंदोलन करने पहुँचे थे। सर्व अदिवादी समाज के अध्यक्ष सचिव, संरक्षक व सदस्यों द्वारा सामाजिक संगठन के माध्यम से स्वय उपस्थिति देकर समर्थन दी गई किंतु हड़ताल रैली में आगे पंक्ति के साथ उपस्थित कुछ व्यक्तियों के द्वारा अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो को ज्ञापन स्थल में दलालों की जरूरत नहीं बोलकर अपमानित किया गया। दलाल शब्द से नाराज सर्व आदिवासी समाज एवं पदाधिकारियों ने आगे रैली में शामिल होने से किया इनकार। रावघाट संघर्ष समिति ने हजारो ग्रामीणों के समक्ष आदिवासी समाज को दलाल बोलकर समाज की छवी खराब करने का प्रयास जानबूझकर किया गया, जिससे समाज को अपमानित करना बेहद ही अमर्यादित व अक्षमय है। जारी पत्र में कहा गया है कि क्यों न संघर्ष समिति के आंदोलन पर भविष्य में किसी भी प्रकार से सहयोगात्मक अपेक्षा कतय भी न की जावे और कांकेर जिले के नेतृत्व भीड़तंत्र को भविष्य में नारायणपुर जिला के अंदर किसी भी दशा में सर्व आदिवासी समाज जिला-नारायणपुर समर्थन नहीं देगा और भविष्य में आपकी संगठन से कोई भी लेना देना नहीं रहेगा। पत्र में अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज के ऊपर की गए अमर्यादित रूप से की गए टिप्णी पर अध्यक्ष रावघाट संघर्ष समिति खोड़गांव द्वारा दो दिवस में नोटिस का जवाब लिखित रूप से प्रस्तुत करने कहा गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.