नाबालिक बालक के साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया था। 02 राज्यों की पुलिस की ने की थी बालक की पता तलाश में मदद बालक को दुर्ग लाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।...
बद्रीनारायण मीणा (भापुसे) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं जितेन्द्र कुमार यादव (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक काईम जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में बढ़ते गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 23.03.2022 की प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका नाबालिक पुत्र जो दिनांक 23-3-2022 को शाम 4 से 4.30 बजे के बीच सायकल रेंजर नीला कलर का सायकल लेकर घुमते मोहल्ले में निकला था जो शाम 7 बजे वापस घर आ जाता था
शाम 4 से 4.30 बजे के बीच घर से निकाला है अभी तक वापस नहीं आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में गुम इंसान पर से अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री जितेन्द्र यादव (भा0पु0से0) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में टीम गठित किया गया
टीम द्वारा विवेचना के दौरान नाबालिक बालक की पता तलाश हेतु क्षेत्र के करीबन 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया एवं गुमशुदा के मोबाईल नंबरो का सायबर सेल से काल डिटेल की जानकारी ली गई जिसमें गुमशुदा राजस्थान में होना ज्ञात होने पर तत्काल टीम राजस्थान के लिए खाना किया गया।
जहां पर टीम द्वारा बीकानेर चाईल्ड हेल्प लाईन की मदद ली गई तथा थाना कोटगेट बिकानेर (राजस्थान) पुलिस की सहायता से नाबालिक गुमशुदा को दस्तयाब किया जाकर दुर्ग लाया गया मामला नाबालिक बालक द्वारा अपने घर में बिना बताये घुमने राजस्थान चले जाना बालक के साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होना पाया गया।
नाबालिक बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। श्री बद्रीनारायण मीणा (भापुसे) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग द्वारा बालक के परिजनों से मुलाकात कर कुशल क्षेम लिया गया। परिजनों द्वारा थाना मोहन नगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बालक की दस्तयाची कार्यवाही में थाना मोहन नगर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, निरीक्षक गौरव तिवारी (सायबर सेल) सहायक उप निरीक्षक अशोक साहू, आरक्षक सनत भारती, आरक्षक क्रान्ति शर्मा, जावेद खान, प्रदीप सिंह, केशव साहू चित्रसेन, धीरेन्द्र यादव,
फारूख खान सायबर सेल विजय शुक्ला, जावेद हुसेन खान एवं थाना कोटगेट बीकानेर राजस्थान पुलिस व सायबर सेल राजस्थान पुलिस में पदस्थ फोटा सायबर सेल के उप निरीक्षक प्रताप शेखावत की विशेष भूमिका रही।
लुकेश साहू सी. एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.