मनरेगा कर्मी हड़ताल पर फिर भी चल रहा मनरेगा अंतर्गत पचरी निर्माण
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा
*हाई कोर्ट से लगे स्टे के बाद भी चल रहा काम*
बेलगहना--बेलगहना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिकछार सरपंच जोशेलाल मिंज व सचिव की मनमानी इस कदर की बिना मस्टर रोल चल रहा खसरा नम्बर चालीस के तालाब में पचरी निर्माण कार्य। कैसे होगा भुगतान क्या शासन की नियमों की अनदेखी कर हो रहे कार्य के लिए इंजीनियर जो कि इस वक्त हड़ताल पर हैं मूल्यांकन करेंगे।
मस्टर रोल के अनुपस्थिति में व बिना भरे कार्य शून्य माना जावेगा। फिर किस सह में सरपंच सचिव करा रहे मनरेगा अंतर्गत कार्य।
कनकी तालाब वार्ड नम्बर दो ग्राम करहिकछार में चल रहे पचरी निर्माण कार्य मे गहरी साजिश दिखाई पड़ती है जहाँ एक ओर कार्य न हो इस हेतु हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया गया है।
वहीं मनरेगा के बहाने बिना मस्टर रोल चल रहा कार्य गहरी साजिश की ओर इशारा करता दिखाई पड़ रहा।
सरपंच सचिव उच्च न्यायालय के अगले आदेश तक निर्माण कार्य न किये जाने संबंधी आदेश की अवहेलना कर मनरेगा अंतर्गत कनकी तालाब में पचरी निर्माण करा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.