शिव सैनिकों ने सुहेला में निकाली रामजी की भव्य शोभायात्रा
शिवसेना के सुहेला ब्लाक प्रभारी राजेश घृतलहरे व अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में राम नवमी शोभायात्रा स्थानीय महामाया देवी मंदिर में पुजा अर्चना कर डीजे की धुन पर बाईक रैली के साथ नगर भ्रमण करते हुए गांधी चौक, भाटापारा रोड होते बाजार चौक पहुंचा जहां जिलाध्यक्ष संतोष यदु, जिला महासचिव मनहरण साहू, भीखम यदु, सचिव ओमकार वर्मा , ईश्वर प्रसाद निषाद ने संबोधित किया।
फिर रैली आगे बढ़ाते हुए तहसील , थाना मुख्यालय होते बर्फानी बाबा धाम में पुजा कर प्रसादी भोजन के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहू , मनोज यदु , जिला कार्यकारिणी सदस्य मेलन यादव, रामसिंह सोनवानी, प्रदीप निर्मलकर , विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े, सिमगा ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल, उपाध्यक्ष शिवा निषाद , सहसचिव शंकर ध्रुव , हथबंद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ध्रुव, अशोक देवांगन , नारद यदु , योगेश पाल , कान्हा आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।
सेंट्रल न्यूज इण्डिया से प्रकाश की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.