प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा समारोह-करकबेल में संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री आस्था दुबे जी के मुखारबिंद से रामकथा का रसपान कराया जा रहा है।आज की कथा सीता स्वयंवर की कथा धनुष यज्ञ और श्री राम जानकी विवाह की भव्यऔर मनोरम झाँकी प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श रामायण मंडल एवं महिला रामायण मंडल करकबेल और धर्मानुरागी बंधुओं के सहयोग से किया जा रहा है ।
C n.i न्यूज़ गोटेगांवkarakbel नरसिंगपुर से संजय साहू 7000262146



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.