गौशाला में तड़प-तड़प के दम तोड़ रही हैं गाय,गौ माता की दुर्दशा पर कोई सुध लेने वाला नहीं
देखते ही इस कुम्भकर्णीय नीड से कब जागेगा पिरशाशन
नरसिंहपुर जिला पिरशाशन मेंअधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही नरसिंहपुर जिले के तहसील गोटेगांव अंतर्गत गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी शेढ़ में गौशाला में गौवंश विगत तीन दिनों से तड़प तड़प कर अपनी जान गंवा रहा है लेकिन गौवंश की सुध लेने वाला कोई नहीं ग्राम पंचायत द्वारा जानकारी लगी की गौशाला का संचालन अब स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है एवं शासन द्वारा लगातार पैसे मिलने के बाद भी भूंख प्यास के कारण एवं गौवंश की देखभाल ना होने के कारण गौवंश अपनी जान गंवा रहा है क्या अब नरसिंहपुर जिला प्रशासन का ध्यान अब बेलखेड़ी गौशाला पर पहुंचेगा या नहीं और क्या पिरशासन गौशालाओं पर ध्यान दें पायेंगे या नहीं।
.भारतीय सभ्यता में धर्म मे गौ माता को मा का दर्जा दिया जाता है । इनकी वयवस्था के लिये शाशन ने गौ शाला ओ का निर्माण कराया है।पर अब शाशन के द्वारा पहुँचाय ई गयी राशि का दुरुपयोग हो रहा है ऐसा देखने को मिला ।इन्ही अनिमितताओं को बड़े अधिकारी धियान दे ओर जो हाल हो रहा यहां गौ साला में इस किर्त्य मे शामिल अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही कर इन अमुक गोमाता बचाने में मदद करे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.