सेन चौक से मोक्षधाम तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते गौरीशंकर बिसेन
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट : नगरपालिका द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने से होकर गुजरने वाली सेन चौक से मोक्षधाम तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार से कहा कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बने, इसकी निगरानी करें। गौरतलब हो कि लंबे समय से ठेकेदार द्वारा सड़क को खोद दिया गया था, जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य रूक जाने से आवागमन और रहवासियों को दिक्कतें हो रही थीं। जिसको लेकर गत दिनों उनके द्वारा नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद तत्काल कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में विगत दिनों सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा मटेरियल गिराकर, सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
बिसेन ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि नगर पालिका में बजट के आभाव में शहर की महत्वपूर्ण सड़क सेन चौक से मोक्षधाम एवं हनुमान चौक से स्टेशन मार्ग जो काफी जर्जर स्थिति में था, जिसका निर्माण कार्य कराया जाना अतिआवश्यक था। जिसके निर्माण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से विस्तृत चर्चा कर उक्त दोनों मार्ग के लिए विशेष निधि से 182 लाख स्वीकृत किया गया। साथ ही नगर के गौरव पथ मार्ग भी खराब हो जाने के कारण उसके लिए भी 4 करोड़ रुपए की विशेष निधि स्वीकृत कराई गई है। वहीं जय स्तंभ चौक से गर्रा चौक तक मुख्य मार्ग में आवागमन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए टू-लेन मार्ग 11 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाना है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.