खैरागढ़ मे भाजपा को जीत दिलाने पुष्पेंद्र चंद्राकर कर रहे वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रचार
गुण्डरदेही । जिला पंचायत सदस्य व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर खैरागढ़ उपचुनाव में प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ खैरागढ़ उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक कोमल जंघेल के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। वे राज फैमिली शक्तिकेंद्र के अधीनस्थ गांवों मे पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बताया कि लोगों में भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और विधानसभा के कोने कोने से भाजपा प्रत्याशी को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रदेश नेतृत्व ने एक सरल और स्वच्छ छवि के मृदुभाषी नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसका लाभ उपचुनाव में भाजपा को मिलने जा रहा है और जनता का भरपूर आशीर्वाद व पूर्ववर्ती रमन सरकार के 15 वर्षों के कामकाज को प्राप्त हो रहा है। इस दौरान वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के साथ शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू नारायण सिंह ठाकुर सहप्रभारी पुष्पेंद्र चंद्राकर सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर भाजपा को जिताने अपील कर रहे है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.