कलंगपुर मे एक किसान के दस एकड़ की पैरावट जलकर खाक , दो महीने मे यह तीसरी घटना
गुण्डरदेही -शनिवार को गुण्डरदेही ब्लाक के ग्राम कलंगपुर मे आगजनी की घटना में एक किसान के दस एकड़ के पैरावट जलकर राख में तब्दील हो गया घटना दोपहर लगभग 3.30 बजे की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलंगपुर के लेड़गू राम साहू ने अपने पूरी दस एकड़ के पैरा को अपने घर के समीप तालाब पार में रखा था जिसमें अचानक दोपहर में आग लग गई लेड़गू राम साहू ने बताया कि घटना के समय सभी परिवार दोपहर को घर में आराम कर रहे थे तभी लगभग 3.30 बजे मवेशियों को बांधने के लिए घर से बाहर निकला तो उसने अपने पैरावट को जलते देखा उसने तुरंत अपने परिजन एवं आसपास के लोगों को इकट्ठा कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पूरी पैरावट के चारों तरफ आग फैल गई थी पैरावट मे आग लगने की खबर सुनकर गांव के सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गया वहीं ग्रामीण अध्यक्ष गोविंद सिन्हा ने तुरंत आगजनी की घटना की जानकारी रनचिरई पुलिस को दी साथ ही दमकल विभाग बालोद को सूचना दिया घटना के एक घंटे के बाद दमकल वाहन वहां पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक पैरा पूरा जल कर खाक हो गया था लेकिन वही पर नजदीक में दो और किसानों का पैरावट था वहां तक इस पैरावट की आग की लपटे न पहुंचे इसलिए दमकल वाहन के जवानों ने पैरावट मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया पीड़ित किसान लेड़गू राम साहू ने बताया कि उनके पास बहुत से मवेशी है लेकिन पैरा पूरी तरह से जल जाने से मवेशियों को खिलाने के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है जानकारी के मुताबिक इस ग्राम में दो महीने के अंतराल में आगजनी की ये तीसरी घटना है जिसमें एक आटो सेंटर दुकान सहित तीन किसानों का पैरावट आग के हवाले हो चुका है। लेकिन अब तक आगजनी की घटना का कारण अज्ञात है।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.